Showing posts with label Bollywood dialogue. Show all posts
Showing posts with label Bollywood dialogue. Show all posts

Thursday, January 24, 2019

26 January status | 5 best Manikarnika dialogues | मणिकर्णिका के 5 दमदार डायलॉग | Happy Republic day

5 best Manikarnika dialogues

Colourful background Whats status 
Share with friends and family

 पढ़िए 'मणिकर्णिका' के 5 दमदार डायलॉग

मणिकर्णिका

मंगलवार को कंगना रनौत की बिग बजट फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर दमदार है। कंगना रनौत के अवतार से ही मीडिया प्रभावित हो गई थी और ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही उन्होंने और तारीफें लूट ली है। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को रानी लक्ष्मी बाई के शुरुआती दिनों से लेकर अंग्रेजों से लोहा लेने तक की कहानी दिखाई गई है।कभी कंगना ममतामयी मां के रूप में नजर आ रही हैं, तो कभी दुश्मनों से लोहा लेते हुए तलवारबाजी करती दिख रही हैं। फिल्म के डायलॉग्स तो दिल को छू लेते है।


1. हम लड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां आजादी का उत्सव मनाये... हम लड़ेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के सपने को पुर्नजीवित करेंगे..


 

2. 'बेटी उठ खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है.' 




                               3. 'मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी



4. 'मैं वो मशाल बनूंगी जो हर भारतीय के अंदर आजादी की भूख बनकर दहके..




5. 'झांसी आप भी चाहते हैं और मैं भी... फर्क सिर्फ इतना है आपको राज करना है और मुझे अपनों की सेवा'




friends if you Like this post hit like, do subscribe for a future post so that you will never miss the update. Thank you.

See New Post

Could This Be the Funniest Book Ever Written?

Recent Posts