Showing posts with label love shayari. Show all posts
Showing posts with label love shayari. Show all posts

Monday, January 21, 2019

Muktak


love Shayari 

मैं तो आसमां हूँ खली खली 
तू हर रंगों से भरी धरती है | 
 यहाँ कुदरत की हर नियामतें ,
तुझे ही झुक कर सलामत करती हैं ||
°
यूँ तो मुझमें तुझमें 
जमी आसमां का फर्क है | 
तेरी बाँहों में मेरी जन्नत,
वर्ना सारा जीवन ही नर्क है ||
°
वक्त गुजार लिया सफर समझकर | 
फिर ठुकरा दिया पत्थर समझकर || 
एक नहर पार कर न सके प्यार की,
गोते खाने लगे समंदर समझकर | 
°
डोलियां भी सजाई जाती हैं | 
खुशियां भी मनाई जाती हैं || 
फिर क्यों  जल्दी ही उनकी,
अर्थियां भी जलाई जाती हैं |
°
हमने कई पैगाम भिजवाए थे | 
लौटकर जवाब नहीं आए थे | | 
मालूम नहीं अभी तक हमें दोस्तों,
वो खफा थे या फिदा भी हो पाए थे | 

friends if you Like this post hit like, do subscribe for a future post so that you will never miss the update. Thank you.
Advertisement

Sunday, January 13, 2019

यार मेरे

 यार मेरे

अभी अभी तो साथ मिला है यार मेरे |
उम्मीदों का एक फूल खिला है यार मेरे | |
देख के दूरी मंजिल की घबराना नहीं
अभी तो शुरू हुआ है सिलसिला यार मेरे |



कहने को बातें बहुत मगर मजबूरी है,
अभी वक्त का मुंह सिला है यार मेरे |
अब तो ऊब ही गए बेरूखी से उनकी ,
हमसे ऐसा क्या गिला है यार मेरे |

ठोकरों की भी हद होती है निर्मोहि,
दर्दों का यहाँ तो किला है यार मेरे |
आज वो भी चल दिए आए थे, जो मेहमान
विदाई में हाथ नहीं दिल हिला है यार मेरे |

Recent Posts