सुलगते सवाल (व्यंग )
(shayari on life)
आखिर आतंक और उग्रवाद
ढोने की वजह क्या थी।
आदमी से आदमी को विश्वास
खोने की वजह क्या थी।
रामराज सर्व संपन्न था।
हर अपराध की सजा एक थी।
फिर वहां के मानव में राक्षस
होने की वजह क्या थी।
जहाँ हंस चुगते थे दाना
कौआ मोती कहते थे।
वहां के इन्सान को मांस
खाने की वजह क्या थी।
Book:- हस्तक्षेप
Price:- 50 /-
delivery charge :-50 /-
friends if you Like this post hit like, do subscribe for a future post so that you will never miss the update. Thank you.