निजीकरण
शिक्षा, चिकित्सा का हो रहा निजीकरण |
देशी कम्पनियों का हो रहा विदेशीकरण | |
देशी कम्पनियों का हो रहा विदेशीकरण | |
डर इस बात का सता रहा है दोस्तो,
फिर से हो न जाए कहीं सस्ता का अपहरण |
संदेश पहुंचा विश्व मे, विदेश नीतिक दिल्ली का |
उपहास बना इंडिया राजनीतिज्ञ खिल्ली का । ।
यही सोच कर संज्ञा दे दी शायद अमरीकी बुश ने,
जो नाम रखा इंडिया, अपनी पालतू बिल्ली का ।
वे सदियों से मंत्र एक ही बड़बड़ा रहे हैं ।
खाली बादलों की तरह गड़गड़ा रहे है । ।
संदेश पहुंचा विश्व मे, विदेश नीतिक दिल्ली का |
उपहास बना इंडिया राजनीतिज्ञ खिल्ली का । ।
यही सोच कर संज्ञा दे दी शायद अमरीकी बुश ने,
जो नाम रखा इंडिया, अपनी पालतू बिल्ली का ।
वे सदियों से मंत्र एक ही बड़बड़ा रहे हैं ।
खाली बादलों की तरह गड़गड़ा रहे है । ।
हम निकालने लगे हैं अर्थ उनका,
वे पागलों की तरह हड़बड़ा रहे हैं ।
घुसपैठिये
तथाकथित बुलंदियों पे मत ऐँठिये।
बेहतर है अब खामोश होकर बैठिये । ।
जरा गिरेबां में तो झांक कर देखो अपने,
आप तो खुद ही हैं एक घुसपेठिये ।
बेहतर है अब खामोश होकर बैठिये । ।
जरा गिरेबां में तो झांक कर देखो अपने,
आप तो खुद ही हैं एक घुसपेठिये ।
यारों ने लूटा बहारों ने लूटा।
हमें धर्म के ठेकेदारों ने लूटा। ।
गांव से बचके आ गए हम लेकिन,
शहर में कानून के पहरेदारों ने लूटा ।
शहर में कानून के पहरेदारों ने लूटा ।
friends if you Like this post hit like, do subscribe for a future post so that you will never miss the update. Thank you.
No comments:
Post a Comment